10 जनवरी 2025 यानी आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। वर्तमान समय में बुध और राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं कुछ लोगों को एंजल्स की तरफ से संभलकर रहने की सलाह दी जाती है जिसका पालन बेहद जरूरी है। आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं।
हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं,
तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ”पल्लवी एके शर्मा” से जानते हैं कि आज यानी 10 जनवरी 2025 का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है?
एंजल्स की सलाह
अपनी मन की आवाज को सुनें और फिर कोई निर्णय लें।
अपने माता-पिता के साथ समय बिताएं और उन्हें प्यार दें।
अपने काम को शुरू करने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करें।
अपने हर सूर्यास्त को याद रखें, जो सूर्योदय होने का संकेत देता है।
चंद्रमा के प्रत्येक चरण का एक उद्देश्य होता है, वैसे हमारे जीवन का भी, इसलिए रोजाना की चीजों को अनदेखा न करें।
ध्यान और अभिव्यक्ति का अभ्यास करें।
आज पुत्रदा एकादशी है, ऐसे में अपने विचारों को उन चीजों में लगाएं, जिससे श्री हरि प्रसन्न हों।
अपने मन के उद्देश्य के साथ अपने तालमेल और उस पर काम करने की अपनी सराहना करें।
क्या न करें?
ज्यादा अहंकार करने से बचें।
भ्रमित न रहें।
नकारात्मक विचार को अपने आप पर हावी न होने दें।
आज कुछ सेकंड के लिए इसका जाप करें – ”मैं स्मार्ट, योग्य और रचनात्मक हूं..”
धार्मिक उपाय
‘श्रीं’ का जाप करें।
‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का जाप करें।
‘नमः’ शिवाय’ का जाप करें।
‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।
इन ज्योतिषीय उपाय को आजमाएं
कनकधारा का पाठ भावपूर्ण करें, इससे धन में अपार वृद्धि होगी।
मां लक्ष्मी का ध्यान करें।
मां लक्ष्मी को मखाने की खीर अर्पित करें।
एक कार्य सूची का पालन करें।
घर की सफाई रखें।