दिल्ली: RML में ICU से ब्लड बैंक के बीच हॉटलाइन होगी स्थापित

डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में आंतरिक संचार प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल के टेलीफोन एक्सचेंज में हाइब्रिड मोड आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट ऑटोमेटिक ब्रांच एक्सजेंच (ईपीएबीएक्स) सिस्टम लगाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में आंतरिक संचार प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल के टेलीफोन एक्सचेंज में हाइब्रिड मोड आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट ऑटोमेटिक ब्रांच एक्सजेंच (ईपीएबीएक्स) सिस्टम लगाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। नेटवर्क संबंधी समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत तत्काल रेफरल मामलों के लिए आईसीयू से ब्लड बैंक, इमरजेंसी से रेडियोलॉजी सहित दूसरे विभागों के बीच हॉटलाइन स्थापित होगी।

इस सिस्टम के तहत ग्रुप कॉलिंग से लेकर मेडिकल लीगल मामलों में कॉल रिकॉर्डिंग, प्राथमिकता कॉल सुविधा, विशिष्ट विभागों के बीच मैसेज ब्रॉडकास्ट की सुविधा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए कोड ब्लू की घोषणा, इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस(आईवीआर) सिस्टम, किसी भी आपदा की स्थिति में एक कोड डायल कर कम से कम 30-35 विभागों तक रिकॉर्ड सूचना पहुंचाने, व्हाट्सअप और एमएमएस एकीकरण सहित कई दूसरी सुविधाओं से सिस्टम सुसज्जित होगा।

ईपीएबीएक्स सिस्टम से जुड़ेंगे दो हजार एनालॉग
सिस्टम में कॉल रूटिंग, कॉल फॉरवर्डिंग, वॉइसमेल, कॉल ब्लॉकिंग की भी सुविधा होगा। साथ ही कॉल प्रतिबंध, पिन आधारित पहुंच और एन्क्रिप्शन जैसी सुरक्षा सुविधा को सुनिश्चित किया जाएगा। इसका इस्तेमाल अवकाश, कार्यक्रमों, प्रमोशन या किसी भी दूसरे संदेश भेजने के लिए भी होगा। सिस्टम से तारीख और समय के साथ एक्सटेंशन के जरिए कितनी कॉल उठी उसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार होगी। आईपी ईपीएबीएक्स सिस्टम को मौजूदा टेलीफोन नेटवर्क के साथ एकीकृत किया जाएगा। ईपीएबीएक्स सिस्टम से दो हजार एनालॉग जुड़ेंगे। अभी अस्पताल में 1600 एनालॉग लाइन है।

परियोजना की लागत एक करोड़
अस्पताल परिसर 30 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। अस्पताल में ओपीडी वार्ड, ट्रॉमा, ईसीएस, कॉलेज प्रशासनिक और शैक्षणिक ब्लॉक, नर्सिंग होम, ओटी, नर्सिंग कॉलेज है। आने वाले समय में अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी, यूजी कॉलेज और हॉस्टल इमारतों को भी एक्सचेंज से जोड़ा जाएगा। सिस्टम लगाने की अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपये तय की गई है। आईपी ईपीएबीएक्स के आधुनिक टेलीफोन सिस्टम होता है। यह इंटरनेट पर काम करता है। इससे ऑफिस के सभी फोन एक-दूसरे से और दूसरी जगहों से जुड़ जाते है। संचार के लिए पारंपरिक फोन लाइन की जगह इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com