धर्मससंद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोबारा जेल गए उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को जिला कारागार की तन्हाई बैरक में रखा गया है। हेट स्पीच मामले में त्यागी ने आत्मसमर्पण करने से पहले जान का खतरा जताया था। शुक्रवार शाम जेल जाने के बाद उन्होंने जेल प्रशासन से कोई खास मांग नहीं की। शनिवार सुबह वह तड़के पांच बजे उठे।

उन्होंने स्नान किया और जेल में बने मंदिर में पूजा व जप किया। समय बिताने के लिए त्यागी ने अखबार व किताबों का अध्यनन भी किया। शनिवार को उनसे जेल में मिलने के लिए कोई भी परिचित नहीं पहुंचा। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जेल में जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोई खास डिमांड नहीं की। व्यवहार और स्वास्थ्य भी सामान्य है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal