देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे, फुटपाथ, काम्पलेक्स और मॉल के बाहर नो-पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई के लिए नया तरीका तलाशा है। पुलिस ने चेन से एक साथ कई गाड़ियों को बांधना शुरू कर दिया है। पांच-पांच सौ रुपये के चालान करने के बाद ऐसे वाहनों को छोड़ा जा रहा है।
पहले दिन 200 वाहनों पर चेन लगाकर चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस के इस अलग प्रयोग से अब नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ जाएगी। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर में कई कांपलेक्स और मॉल हैं, जिनके बाहर सड़क पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन खड़े होते हैं।
कुछ जगह सड़क किनारे और पुटपाथ पर भी वाहन खड़े होते हैं। दस-बीस रुपये पार्किंग शुल्क से बचने के लिए लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हैं, हालांकि कुछ जगह मॉल संचालक खुद और अपने कर्मचारियों के वाहनों को सड़क किनारे पार्क करवाते हैं, ताकि ग्राहकों से पार्किंग शुल्क वसूल सकें। इससे कई बार जाम की समस्या भी बढ़ती है।
एक साथ सभी वाहनों पर कार्रवाई के लिए चेन बांधने का प्रयोग शुरू किया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन राजपुर क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 200 दोपहिया वाहनों पर चेन लगाकर चालान की कार्रवाई की गई। आगे भी अभियान जारी रहेगा। शहर में यातायात बाधित करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।