देश में कोरोना प्रकोप गहराया पिछले 24 घंटे में 40953 नए केस सामने आए

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर डरा दिया है. पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना (Covid) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक्शन में है.

कोरोना के भीषण प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च यानी आज से रोक लगा दी है. जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई शहरों में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए केस सामने आए हैं. जबकि 188 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 23,653  कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. 

राजस्थान में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बाज़ार में बिना मास्क के ही लोगों की भारी भीड़ लग रही है. हालांकि, सरकार का दावा है कि पुलिस मुस्तैद है. पिछले पांच दिनों में राजस्थान में कोरोना ने तेज़ी से पांव पसारे हैं. पूरे राजस्थान में पांच दिन पहले ही कोरोना के मामले सौ के नीचे आ गए थे. लेकिन एक बार फिर 400 के ऊपर पहुंच गए हैं.

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,15,55,284
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,11,07,332
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा-1,59,558
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 2,88,394
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 4,20,63,392

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com