देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 71 हजार 202 नए केस सामने आए हैं और 314 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

कुल वैक्सीनेशन: 1,56,76,15,454
एक्टिव केस बढ़कर 15 लाख 50 हजार 377 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख 50 हजार 377 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 66 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल एक लाख 38 हजार 331 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अबतक 156 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 156 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 66 लाख 21 हजार 395 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 156 करोड़ 76 लाख 15 हजार 454 डोज़ दी जा चुकी हैं.
देश में अब तक ओमिक्रोन के 7743केस दर्ज
देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 7 हजार 743 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal