कोरोना महामारी के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 6 हजार 915 नए मामले आए जबकि 180 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान कोरोना से 16 हजार 864 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 31 हजार 45 हो गई है. जबकि इस महामारी से अब तक 5 लाख 14 हजार 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 92 हजार 472 हो गए हैं तो वहीं कुल रिकवरी करनेवालों का आंकड़ा 4 करोड़ 23 लाख 24 हजार 550 हो गया है.

इससे एक दिन पहले सोमवार को 8,013 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,24,130 हो गई थी. करीब दो महीने बाद संक्रमण के दैनिक मामले 10 हजार से कम सामने आए. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal