केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि ‘हुनर हाट’ देश में ‘कला की पहचान’ और ‘स्वदेशी की शान’ का ‘परफेक्ट, पॉपुलर प्लेटफार्म’ बन चुका है. उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से 28वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन 26 मार्च से चार अप्रैल तक पणजी (Goa) में किया जा रहा है. इस ‘हुनर हाट’ का औपचारिक उद्घाटन कल 27 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत द्वारा किया जाएगा और इस मौके पर नकवी भी उपस्थित होंगे.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ देश में ‘कौशल की पहचान’ और ‘स्वदेशी की शान’ का ‘परफेक्ट, पॉपुलर प्लेटफार्म’ बन चुका है.
उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में आयोजित किये जा रहे ‘हुनर हाट’ से देश में हुनर की विरासत को जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है. अभी तक ‘हुनर हाट’ के माध्यम से 5 लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं.’’
नकवी के अनुसार, यह आयोजन ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘आत्मनिर्भर कारीगर’ का एक बड़ा मंच है और स्वदेशी उत्पादों का एक प्रामाणिक ब्रांड बन गया है.
हुनर हाट में स्वेदशी सामानों को बढ़ावा दिया जाता है. हुनर का अर्थ है किसी कला में पांरगत और हाट का मतलब है बाजार. हुनर हाट से मतलब है कि किसी कला में पारंगत कारीगर या उस्तादों और उनके उत्पाद को बाजार मुहैया कराना.
हुनर हाट में भी यही होता है. इस हाट में अलग-अलग हुनरमंद लोग अपने उत्पादों के साथ शामिल होते हैं. यह एक तरह से मेला होता है जहां लोग घूमने जाते हैं और जिसे जो सामान पसंद आए, उन सामानों की खरीदारी करते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
