टोक्यो। आपने तरह-तरह के चोर देखे होंगे लेकिन क्या कभी ऐसा चोर भी देखा है जो लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चुराता है। जापान में पुलिस ने हाल ही में ऐसे चोर को पकड़ा है जिसे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने का शौक था।
खबरों के अनुसार उसके घर से पुलिस ने 600 से ज्यादा महिलाओं के अंडरगारमेंट बरामद किए हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार 25 वर्षीय शोया इमाडा को इस तरह का शौक था और जांच में पता लगा कि उसने एक महिला से बीच सड़क पर मारपीट करने के बाद उसके अंडरगांरमेंट उतार लिए और भाग गया।स्थानीय अखबारों के अनुसार इस आरोपी ने उस 20 वर्षीय युवती के अंडरगारमेंट चुराने के साथ ही उसे मारने की कोशिश भी की थी। दरअसल जापान में महिलाओं के अंतवस्त्रों को लेकर फेटिश बहुत ज्यादा है और यहां कई ऐसी वेंडिंग मशीने लगी हैं जहां से महिलाओं के यूज्ड अंडरगारमेंट खरीदे जा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal