बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाटला हाउस’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाली इस फिल्म को दूसरे दिन काफी बड़ा झटका लगा है. लेकिन निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म का लोगों को बहुत दिनों से इंतजार भी था. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में देखने को मिल रहे हैं.
फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित देशभक्ति से लबरेज है, हालांकि फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बुरा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पहले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत कारोबार नीचे आ गया है.
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की माने तो जॉन की फिल्म ‘बाटला हाउस’ द्वारा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जहां कुल 14.50 करोड़ रुपये बटोरे गए थे, तो वहीं दूसरे दिन इस फिल्म के हाथ महज 7.25 करोड़ ही लगे हैं और इस हिसाब से फिल्म द्वारा दो दिनों में कुल 21.75 करोड़ की कमाई कर ली गई है. बता दें कि इससे पहले जॉन ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. ये दोनों फ़िल्में भी देशभक्ति पर आधारित थी.