महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दो-तीन दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।
गौरतलब है बीते शनिवार 20 फरवरी को महाराष्ट्र के दो अन्य नेता एनसीपी के एकनाथ खडसे और पूर्व मंत्री बच्चू काडू की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बता दें कि ये दोनों ही मंत्री इससे पहले भी एक बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोरोना संक्रमित हुए जल संसाधन राज्य मंत्री बच्चू काडू भी बीते वर्ष सितंबर माह में भी इस संक्रमण से जूझ चुके हैं। उन्होंने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि, मैं दोबारा कोरोना संक्रमित पाया गया हूं और अब क्वारंटाइन में हूं। मेरे संपर्क में आये सभी लोग कृपया अपनी जांच जरूर करवा लें।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को यहां 7000 नए मामलों की पुष्टि हुई। मुंबई में 1 हजार मामले सामने आये हैं। जिसके बाद सरकार ने कई इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया है। जिला अमरावती में 22 फरवरी की रात से 1 मार्च सुबह तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया। पुणे के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
