दुकान खाली करने के विवाद में मालिक ने एक फोटोग्राफर के सिर में घोंप पेचकस, आरोपित के खिलाफ पुलिस के मामला किया दर्ज

जालंधर, महानगर के नकोदर थाना क्षेत्र में दुकान खाली करने के विवाद में दुकान मालिक ने एक फोटोग्राफर के सिर में पेचकस घोंप दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बवाल बढ़ता देख आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर फोटोग्राफर को बचाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

किराए की दुकान को लेकर था विवाद

पुलिस को दी शिकायत में नकोदर के राजपूतां मोहल्ले के रहने वाले फोटोग्राफर अनिल मेहता ने बताया कि उन्होंने हरसिमरन पाल सिंह से एक दुकान किराए पर ली थी जिसे खाली करने को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसे लेकर आरोपित पहले भी उन्हें धमकियां दे चुका था। बीते दिनों वह इलाके की ही एक बिजली की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान आरोपित वहां पर आया और उनसे गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज के बाद आरोपित ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी और बिजली की दुकान पर रखा पेचकस उनके सिर में घोप दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : एटीएम में डिवाइस लगाकर पैसे निकालने के मामले में  मिले सुराग

करतारपुर : करतारपुर इलाके के एक निजी बैंक के एटीएम में डिवाइस लगाकर पैसे निकालने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद फरार आरोपितों के बारे में पुलिस के हाथ बड़ी जानकारी लगी है। इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को शहर के दो इलाकों में छापेमारी भी की, लेकिन कोई भी आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राम सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्दी मामले से जुड़े बाकी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुक्रवार को थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी ग्रामीण नवीन सिंगला ने मामले की पूरी जानकारी लेते हुए मामले में बचे हुए आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com