दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान की तारीखों का एलान होना शेष है, लेकिन भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने AAP के खिलाफ नया नारा दिया है – ‘5 साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल’। इसे भाजपा की ओर से लॉन्च किया गया है।
दरअसल, पिछले दिनों में आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया था- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ था, अब भाजपा ने AAP के खिलाफ यह नारा ‘5 साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल’ गढ़ा है।
उधर, भाजपा स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिये भी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को घेरने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को लोक नीति शोध केंद्र (पीपीआरसी) ने दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की है।
सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत मिली जानकारी को आधार बनाकर आरोप लगाया गया है कि आप सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। केंद्रीय विद्यालयों व निगमों के स्कूलों को सरकारी स्कूलों से बेहतर बताया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal