दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर ज्यादा हमलावर हो गई हैं. ये तीनों पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही.

आज दिल्ली बीजेपी ने आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक के बाद एक मीम्स ट्विटर पर शेयर किए हैं. आप भी देखें.
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘ART AND ARTIST’ नाम से मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. इन मीम्स में शख्स और उसके काम को दिखाया जा रहा है. इसी को लेकर बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है. अपने मीम्स में बीजेपी ने दिल्ली का विकास नहीं होने का दावा किया है.
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला है. इस मीम में बीजेपी ने बॉलीवुड फिल्म ‘A Wednesday’ के एक सीन को एडिट करके दिल्लीवासी और केजरीवाल के बीच डायलॉग डिलिवरी दिखाई है.
गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. आज नामांकन का आखिरी दिन है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal