दिल्ली में केजरीवाल सरकार समाज के हर वर्ग को एक समान सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं : आप विधायक आतिशी

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने वर्ल्ड कांग्रेस में बोलते हुए कहा कि दिल्ली समेकित विकास का केंद्र है। यहां समाज के हर वर्ग को एक समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे सभी के समान विकास का रास्ता खुलता है।

विधायक ने वर्ल्ड कांग्रेस में बोलते हुए दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ की और कहा कि दिल्ली सरकार जन-जन की सहभागिता से जन-जन के विकास के लिए काम कर रही है और यही सर्वांगीण विकास का एक मात्र रास्ता हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह रास्ता पूरी दुनिया में सबको विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए एक नया मॉडल उपलब्ध करा सकता है।

आईसीएलईआई वर्ल्ड कांग्रेस की नवनियुक्त उपाध्यक्ष आतिशी ने मंगलवार को संबोधित किया। बेहतर शहरी भविष्य की योजना’ विषय पर आयोजित वर्चुअली बैठक को पुरस्कार विजेता और मॉडल शहर माल्मो (स्वीडन) द्वारा होस्ट किया गया।

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में शहरीकरण तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसके साथ शहरों में रहने वाले लोगों की चुनौतियां और कठिनाइयां भी लगातार बढ़ रही हैं। विद्वानों का अनुमान है कि वर्ष 2050 तक दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी शहरों में निवास कर रही होगी। जब इतनी भारी संख्या में लोग शहरों में निवास करेंगे तब शहरों की कठिनाइयां आज के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगी।

शहरों में गरीबी बढ़ने की भी संभावना प्रबल बताई जाती है। इन चुनौतियों से निबटने के लिए आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर उनके विकास के लिए खाका खींचा जाए और सब को रोजगार और स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार सुनिश्चित किया जाए।

इसके लिए समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाना होगा। उन्हें यह विश्वास दिलाना होगा कि यह विकास उनके उनकी सहभागिता के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके ही हम एक स्वच्छ साफ और सबके लिए विकास वाली दुनिया की नीव रख सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com