दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली के पास एक टैंकर ने कार और पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
बिलासपुर पुलिस थाने के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक हादसा हुआ है और एक गाड़ी में आग लग गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक आशंका है कि ट्रक से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई। एक पिकअप वाहन भी चपेट में आ गया और उसमें एक आदमी फंस गया। जब हमने उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। ट्रक चालक मौके से फरार है। मृतकों की पहचान पानीपत के जितेंद्र पुत्र रघुबीर सिंह, जींद के लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार, दिल्ली के पवन दुबे पुत्र रामप्रवेश, त्रिलोक शर्मा के रूप में हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal