राजधानी दिल्ली में द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में एक 22 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के पीछे युवती के प्रेमी का हाथ होने का शक है, जो उससे एकतरफा प्यार करता था।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह उत्तम नगर के मटियाला रोड पर 22 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान डॉली बब्बर के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ ई ए/14 ओम विहार, उत्तम नगर में रहती थी।
आज सुबह घर से निकलने से पहले डॉली ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह अपने किसी दोस्त से मिलने जा रही है और कुछ देर बाद पुलिस को उसका शव मटियाला रोड के पास मिला। इस हत्याकांड में तीन युवकों के शामिल होने की आशंका है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। तीनों आरोपियों के नाम अंकित गाबा, हिमांशु, और मनीष बताया जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal