हम सभी जानते ही हैं कि देश में कोरोना वॉरियर्स इस महामारी के शुरूआती दिनों से इससे जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर्स कोरोना मरीजों को ठीक करने में अपनी जान की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्हें तीन महीनों से सैलरी न मिलने के कारण दिक्कत आ रही है. जी हाँ और इस समय उनके लिए भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
https://twitter.com/RichaChadha/status/1270931150056218624?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1270931150056218624&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fricha-chadha-questions-nonpayment-of-salary-to-delhi-doctors-sc87-nu612-ta612-1384047-1.html
अब हाल ही में दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सवाल उठाया है. जी दरअसल दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखा हुआ लेटर ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिलने का जिक्र किया गया है और सामूहिक इस्तीफे की बात की गई है. आप सभी को बता दें कि जैसे ही यह ट्वीट ऋचा ने देखा तो उन्होंने तुरंत ही इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, ”महामारी के दौरान डॉक्टरों को उनकी सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है?”
आप सभी को हम यह भी बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऋचा ने किसी मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई हो, वो अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखती हैं. केवल इतना ही नहीं बल्कि कोरोना काल में एक्ट्रेस इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी आगे आ चुकीं हैं. वैसे उनकी शादी भी इसी महामारी के संकट के बीच होने वाली थी जो अप्रैल माह में थी लेकिन उन्होंने अपनी शादी की डेट आगे बढ़ा दी.