दिल्ली के कई इलाकों में दिखा कोहरा, नोएडा में सुबह-सुबह खिली धूप; आज ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अधिकांश राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर ठंड पड़ रही है। सोमवार को सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। शाम व रात में हल्का कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, विभाग ने दो दिन के लिए बारिश होने का अनुमान जताया है। बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में कमी आने की संभावना है।

फिर बेहद खराब हुई हवा, छह इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में
हवा की गति कम होने से रविवार को एक बार फिर हवा बेहद खराब हो गई हैं। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। बीते दो दिन तक लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिल रही थी। लेकिन, अब यह राहत मिलना बंद हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें शनिवार की तुलना में 107 सूचकांक की वृद्धि हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 255 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। शुक्रवार की तुलना में इसमें 34 सूचकांक की कमी हुई है। सुबह के समय आसमान में धुंध के साथ स्मॉग की चादर छाई नजर आई। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 घन मीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 3500 घन मीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। साथ ही, मिक्सिंग डेप्थ 700 मीटर दर्ज की गई। वहीं, भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com