नई दिल्ली: दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की इसपर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियों के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अच्छी बात ये रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी बड़े जानमाल की नुकसान नहीं हुई। ये आग AIIMS अस्पताल के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर लगी थी।
आग की लपटें और धुआं काफी दूर से नजर आ रहा था। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक एम्स के इस हिस्से में मरीजों का वार्ड नहीं था।
बताया जा रहा है कि यहां पर मरीज नहीं होते। इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस बने हैं। यहां पर कोई भी ऐसा वार्ड नहीं था, जहां पर मरीज एडमिट होता हो। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के मुताबिक घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत मौके पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों तक पता नहीं चल पाया है।