पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 1997 में दिल्ली का अधिकतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया था जबकि 1992 में दूसरा सबसे कम तापमान था. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान गिरने का 1992 का रिकॉर्ड टूट गया है, जबकि 1997 का रिकॉर्ड अब भी कायम है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से आने वाली तेज और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ गया है. यह स्थिति कल यानी गुरुवार तक बनी रह सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से आ रहीं ठंडी हवाओं और बादलों के चलते धूप धरती तक नहीं आ पा रही है. इस कारण ठंड और बढ़ती जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में यही हालत बनी रहने की आशंका है.
उधर मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. बादलों के कारण सर्द हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं. इस ठंड से सबसे ज्यादा बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण राज्य के तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड का असर बढ़ा है. राज्य के बड़े हिस्से का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. दतिया सबसे ठंडा है, जहां तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.