दिल्ली की एक निजी कंपनी के लॉकर से 61 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। दिल्ली के डायरेक्टरेट ऑफ इनकम टैक्स ने एक छापेमरी में 20 करोड़ रुपये, सोने के सिक्के और गहने बरामद किए हैं। यह छापा मारा गया था यू ऐंड आई वॉल्ट्स लिमिटेड में। छापेमारी में बरामद की गई रकम एक गुटका कारोबारी व बिल्डर की बताई जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए माल की कुल कीमत करीब 61 करोड़ रुपये है।
फिलहाल कंपनी को सील कर दिया गया है। 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपयों की नोटबंदी के बाद कालेधन के लिए कई जगह छापेमारी की गई, करोड़ों रुपये जब्त किए गए लेकिन साल 2018 में यह पहली छापेमारी है, जिसमें इतनी बड़ी रकम हाथ लगी है।