बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सदमे में है और बात भी कुछ ऐसी है की सदमा होना लाजमी है , इंसान की इन्सान से नजदीकियां कुछ इस कदर होती है फिर वो चाहे बॉलीवुड हो या रियल लाइफ जी हां जिंदगी के ये पहलु सभी को देखना पड़ता है क्युकी कोई अमर हो कर नहीं आया जिंदगी में हर इंसान के करीब कोई ना कोई होता ही है कोई किसी के दिल के करीब तो कोई किसी दुसरे के दिल के करीब हम अक्सर ये सोचते है की टीवी पर आने वाले कलाकार मतलबी होते है या अपने प्रोफेशन में चूर होते है लेकिन असल में ऐसा नहीं है उनके भी दिल होता है और कोई न कोई उनके दिल के भी बेहद करीब होता है कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है सोनाक्षी सिन्हा के साथ जिनके सबसे करीबी मित्र की मौत का सदमा उन्हें लगा हुआ है…
अचानक दिल के दौरे से हुई है मौत
दबंग गर्ल के साथ एक ऐसा हादसा हुआ है जो बेहद गंभीर है और उन्हें इस बात का बहुत गम भी है दरअसल उनके सबसे अजीज और करीबी माने जाने वाले मेकअप आर्टिस्ट अब इस दुनिया में नहीं रहे जी हां सोनाक्षी सिन्हा के मेकअप आर्टिस्ट की अचानक दिल के दौरे से मौत हो गयी है जिसकी वजह से वो काफी दुखी हैं. नीलेश अभी 30 साल के ही थे कि उनके साथ ये घटना हो गयी. सोनाक्षी ने उसका एक फोटो पर शेयर करते हुए अपनी बात कही है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal