शहर के एक दंत चिकित्सक का मोटापा शादी में बाधा बन रहा था। तीन वर्ष पहले उनकी दोस्ती एक युवती से हुई। कुछ ही दिन में इश्क हो गया फिर चिकित्सक ने आंख बंद कर खर्च किया। अब युवती के शादी से इन्कार करने पर चिकित्सक ने फोन पर उसे धमकी दी तो वह थाने पहुंच गई। चिकित्सक को थाने बुलाया गया तो वे अपने रुपये भूलकर समझौता कर घर चले गए।

मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है। दंत चिकित्सक में 150 किग्रा से अधिक वजन है। मोटापा शादी में बाधक बन रहा था। तीन वर्ष पहले क्लीनिक पर उनकी एक युवती से दोस्ती हो गई है। कुछ समय में ही उनके बीच बात होने लगी और दोनों शादी को राजी हो गए। वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। इसी बीच युवती के पिता की मौत हो गई। आर्थिक तंगी में चिकित्सक ने दिल खोलकर उसकी आर्थिक मदद की। जब भी युवती रुपये की मांग करती, चिकित्सक उसे पूरा कर देते थे।
कभी एटीएम से तो कभी उसके खाते में रकम जमा करा दी। अब 21 जुलाई को युवती ने शादी से इन्कार कर दिया तो चिकित्सक बौखला गए। उन्होंने युवती को कॉल करके बुरा भला बोल दिया और शादी न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। युवती ऑडियो रिकार्डिग लेकर थाना हरीपर्वत पहुंच गई। उसने प्रार्थना पत्र देकर चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया।
पुलिस ने चिकित्सक को फोन कर बुलाया। गुरुवार को चिकित्सक एक बैग भरकर वाट्सएप चैट के प्रिंट आउट और रकम जमा करने के साक्ष्य लेकर थाने पहुंचे। उन्हें युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी हुई तो होश उड़ गए। युवती के थाने पहुंचने पर उन्होंने उससे भविष्य में बात न करने का वादा किया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत प्रवीन कुमार मान ने बताया कि युवती ने शिकायत की थी। चिकित्सक के थाने पहुंचने पर दोनों में लिखित समझौता हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal