मुसाफ़िर हूँ दोस्तों के इस एपिसोड मैं आज हम कॉफ़ी लैंड के नाम से मशहूर चिकमंगलूर के सफर पर चलेंगे। चिकमंगलूर को प्रकृति ने अपनी खूबसूरती से नवाज़ा है। कर्नाटक का ये खूबसूरत और ऐतहासिक शहर लैंड ऑफ़ कॉफ़ी के नाम से भी जाना जाता है। ये जग़ह विशाल माउंटेन रेंज, नदियों पहाड़ो और हरे जंगलो से भरी है। नेचर लवर्स और एडवेंचर सीकर्स और कॉफ़ी लवर्स को अपनी नेक्स्ट हॉलिडे प्लान्स में ये ट्रेवल डेस्टिनेशन ज़रूर एक्स्प्लोर करनी चाहिए.
बाबा बुदन गिरी , मुलयानगरी और खूबसूरत वाटर फाल्स यहाँ के मैं अट्रैक्शंस में से एक है।
बाबा बुदन गिरी :
इंडिया के वेस्टर्न घाट्स पे बसा बाबा बुदन गिरी एक पहाड़ है। ये पहाड़ सूफी संत बाबा हज़रात दादा का एक पवित्र स्थान है. यहाँ की खास बात ये है कि हिन्दू और मुस्लिम दोनों इस दरगाह पर पूरी श्रद्धा के साथ आते है।
मुलयनगिरि : कर्नाटक और साउथ इंडिया की सबसे हाईएस्ट पीक है मुलयनगिरि और इसके साथ ही यहां का ट्रैकिंग ट्रैक स्पोर्ट्स लवर्स के लिए एक बहुत अच्छा स्पोर्ट्स ऑप्शन है।