19 जून 1970 को जन्में राहुल गांधी की शादी की चिंता पूरे देशवासियों को लगी रहती है.कई बार पत्रकारों ने उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किए. हाल ही में एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गाँधी ने कहा था कि,’ उन्होंने अपनी पार्टी यानी कांग्रेस से ही शादी कर ली है और जब तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 2019 के चुनाव में हरा नहीं देते तब तक वह किसी और चीजों के बारे में नहीं सोचेंगे’.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली थी की यूपी के रायबरेली विधानसभा से विधायक अदिति सिंह के साथ राहुल गांधी का विवाह होने वाला है. अदिति सिंह के साथ राहुल गांधी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह खबर सामने आई थी. बाद में अदिति सिंह ने ट्वीट कर इस खबर को अफवाह बताया था.
राहुल गांधी की शादी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर कई बार चुटकी ली है. राहुल गांधी कई बार अपने अजीबो गरीब बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. कभी जवाब का सवाल तो कभी आलू से सोने बनाने की मशीन जैसे कई बयान इसमें शामिल है.