आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को भगवान विष्णु के बेहद करीब माना जाता है और हिन्दू धर्म में तुलसी की पूजा को भी सबसे अधिक महत्व दिया गया है। ऐसे में इस साल तुलसी विवाह 8 नवंबर को पड़ रहा है और ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां कभी किसी तरह का कलेश नहीं होता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन आप क्या-क्या उपाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

कब है तुलसी विवाह –
तुलसी विवाह 2019 तिथि- 8 नवंबर 2019 तुलसी विवाह 2019
द्वादशी तिथि प्रारंभ- दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से (8 नवंबर 2019)
द्वादशी तिथि अंत- दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से (9 नवंबर 2019)
तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय –
1. इस दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का या फिर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और इसे लगातार अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर हमेशा जलाएं। जिससे आप दोनों में प्रेम रहेगा.
2. इस दिन ऊं नमों भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें.
3. इस दिन राधा कृष्ण की तस्वीर अपने शयनकक्ष में लगाएं क्योंकि ऐसा करने से प्यार बढ़ेगा.
4. इस दिन महिलाओं को चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए क्योंकि ऐसा शुभ माना जाता है.
5. इस दिन जिनका विवाह नहीं हुआ है उन्हें सात साबुत हल्दी की गांठ , थोड़ा सा केसर थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर किसी विष्णु मंदिर में ले जाकर भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए और उनसे अपने विवाह के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal