मुंबईः ताऊते चक्रवाती तूफान मे वरप्रदा टग डूबने और उस पर सवार 11 लोगो की मौत को लेकर जाँच के बाद मुंबई के येलोगेट पुलीस स्टेशन मे एफआईआर दर्ज किया है. बार्ज P305 के अलावा यह वरप्रदा टग बोट डूबने के मामले में FIR है.

मुम्बई की येलो गेट पुलिस ने धारा 304 (2), 34 के तहत मामला दर्ज किया है. ताउते चक्रवात मे टग वरप्रदा डुब गया था जिसमे 11 लोगो की मृत्यू हो गयी थी जबकि 2 लोगो को बचाया गया था.
आईएनएस कोलकाता ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बचाया था
फ्रांसिस साइमन(वरप्रदा के 2nd इंजीनियर) की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. फ्रांसिस साइमन बचनेवाले 2 लोगो मे से एक है जिन्हें भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बचाया था.
आरोप है कि, वरप्रदा टग बोट की कंपनी ग्लोरी शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के मालिक राजेंद्र साही ने जानबूझकर मरम्मत या रखरखाव नहीं किया था और इसी के आधार पर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्रू मेम्बेर्स के बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किए
गौरतलब है कि P305 के हादसे के मामले में मैथ्यूज और सीनाय केटरिंग कम्पनी के क्रू मेम्बेर्स के बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किए है. बार्ज 305 के डूबने और उसमें 71 लोगो की मौत के मामले में भी मुम्बई पुलिस जांच कर रही है. बार्ज मामले में 4 शवों की पहचान अभी तक नही हो पाई है. बार्ज P305 मामले में घटना के लगभग 38 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नही हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal