जीवन में इंसान की प्रमुख रूप से कुछ ही अभिलाषाएं होती हैं, जिनमें तरक्की, धन, अच्छी सेहत खास तौर से शामिल हैं। इनकी पूर्ति के लिए हम बता रहे हैं ये 3 मंत्र जो आपके स्वास्थ्य में वृद्ध करेंगे और कार्य में उन्नति के साथ धन-समृद्धि भी प्रदान करेंगे। इन असरकारी मंत्रों का जाप करने से इंसान सारे कष्टों से मुक्ति पा सकता है –
1 सर्वप्रथम गणेश जी को करें प्रसन्न,
मंत्र –
मंत्र –
ॐ श्री गणेशाय नम:
गं गणपतये नम:
ॐ गं गणपतये नम:
ॐ गं ॐ
इन मंत्रों के जाप से सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।
2 न्याय और कर्म के देवता शनिदेव को करें खुश,मंत्र –
“ॐ शं शनैश्चराय नम।”
इस मंत्र का 108 बार मंत्रों का जाप करें, ऐसा करने से कर्मक्षेत्र में लाभ होता है और नौकरी में प्रमोशन मिलता है।
3 गायत्री मंत्र
ॐ भूर्भुव: स्वः। तत्सवितुर् वरेण्यं ।।भर्गो देवस्य धीमहि। धियो योनः प्रचोदयात्।
इस मंत्र का जाप दिन में पांच बार करने से उन्नति और मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal