तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है. इस विवाद पर अमिताभ, आमिर, सलमान जैसे बड़े स्टार्स ने सुरक्षित बयान देकर पल्ला झाड़ा. लेकिन बी-टाउन के कई सेलेब्स ने खुलकर तनुश्री को सपोर्ट किया है. इनमें स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और फरहान अख्तर शामिल हैं.
तनुश्री के समर्थन में रिचा ने ट्वीट कर लिखा- ”तनुश्री दत्ता होना दुखद है. अकेला और सवालिया होना. कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती जो उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले. जो उनके साथ सेट पर हुआ वो डरावना था. उनकी बस यही गलती थी कि वे चुप नहीं रहीं. तनुश्री दत्ता होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए.’
अक्सर बेबाबी से अपनी राय रखने के लिए फेमस स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने तनुश्री का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”#IBelieveYouTanushreeDutta.”
एक्टर फरहान अख्तर ने भी तनुश्री-नाना विवाद पर ट्वीट किया. उन्होंने रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि तनुश्री जो कह रही हैं उसमें सच्चाई है. पत्रकार का दावा है कि 10 साल पहले घटना के दौरान वह भी मौजूद थीं.
फरहान ने ट्वीट कर लिखा- ”घटना के वक्त जेनिस वहां मौजूद थीं जिस पर आज बहस हो रही है. यहां तक कि जब तनुश्री के पास 10 साल पहले करियर की सलामती को देखते हुए चुप रहने का मौका था, वो नहीं रहीं. उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है. उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए, उनके इरादे पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.”
क्या है पूरा मामला
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे, बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.” इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.
तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?
अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, “उनका सेक्सुअल हरासमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं.”