बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की सबसे बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और इस फिल्म का क्रेज फैंस में भीं साफ़ देखने को मिल रहा है. बता दें कि ड्रीम गर्ल आयुष्मान के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है. यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई है.

बता दें कि अब इस फिल्म की ओपनिंग पर रिऐक्ट करते हुए आयुष्मान द्वारा एक बड़ा बयान दिया गया है और कहा गया है कि, “मुझे खुशी है कि ड्रीम गर्ल को काफी अच्छी ओपनिंग मिली है और इस फिल्म को लेकर हर तरफ पॉजिटिविटी भी साफ-साफ़ दिखाई दे रही है और यह पर्सनल माइलस्टोन वाकई मेरे लिए काफी प्रोत्साहना देने वाला भी है.
आयुष्मन ने आगे कहा कि मैंने ड्रीम गर्ल के साथ एक्सप्लोर करने की कोशिश की और इसे लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाले फिल्म बनाने का प्रयास किया. मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि पूरे देश की ऑडियंस ने मुझे एक एंटरटेनिंग हीरो के रूप में अक्सेप्ट किया है.” बता दें कि इस फिल्म में अहम रोल में आयुष्मन के साथ नुसरत भरुचा नजर आ रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रु से अधिक तो दूसरे दिन 16.42 करोड़ रु कमाए हैं और इस तरह से फिल्म ने दो दिन में ही 26 करोड़ रु कमा लिए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal