हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार की देर रात डॉ.कफील की रिहाई को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुशी जताई है। बुधवार सुबह एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि डॉ.कफील की रिहाई का देश-प्रदेश के सभी इंसाफ पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है।

हाईकोर्ट द्वारा डॉ. कफ़ील की रिहाई के आदेश का देश-प्रदेश के हम सभी इंसाफ़पसंद लोगों ने सहर्ष स्वागत किया है. उम्मीद है झूठे मुक़दमों में फँसाये गये आज़म खान जी को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा. सत्ताधारियों का अन्याय व अत्याचार हमेशा नहीं चलता.#नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/FW44zBNlSx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 2, 2020
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान को याद करते हुए अखिलेश ने उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने का आरोप लगाया। अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि झूठे मुकदमों में फंसाए गए आजम खान को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा। सत्ताधारियों का अन्याय और अत्याचार हमेशा नहीं चलेगा।
आजम खां इस वक्त सीतापुर की जेल में बंद हैं। किसानों की जमीन जबरन हथियाने से लेकर किताब चोरी तक के कई मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हैं। इसके पहले 14 अगस्त को आजम खां के जन्मदिन पर भी अखिलेश यादव ने उन्हें बेगुनाह बताते हुए शायराना अंदाज में अपनी बात कही थी। अखिलेश ने अपने ट्वीटर पर लिखा था-‘झूठ के कितने जाल बिछा लो सच तो फिर भी आज़ाद रहेगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal