दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार को एच-1 बी वीजा इस साल के अंत तक सस्पेंड करने के लिए कहा है। व्हाइट हाउस की तरफ से इसे लेकर बयान जारी किया गया है। बयान में कहा है कि अमेरिका योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। आगे कहा कि ट्रंप सरकार अधिक-कुशल श्रमिकों को प्राथमिकता देने और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की सुरक्षा के लिए आव्रजन प्रणाली में सुधार करेगा।
व्हाइट हाउस ने कहा कि इन सुधारों के तहत H-1B वीजा कार्यक्रम में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन्हें काफी ज्यादा वेतन की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा ट्रंप सरकार सभी खामियों को भी दूर करेगी। जिसका फायदा उठाकर कंपनियों अमेरिकी कामगारों की जगह सस्ते विदेश कर्मचारी रखते हैं।