8000-10000 रुपये तक सस्ती हो सकती है बाइक- राजीव बजाज बजाज ने बताया कि अगर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जाता है तो बाइक की कीमत 8000 से 10,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है.
राजीव बजाज ने कहा कि एक्सपोर्ट इंसेंटिव्स घटने से इंडस्ट्री को पहले झटका लग चुका है. इंसेंटिव्स घटने से अकेले बजाज को 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
बजाज ने कहा कि सरकार को ऐसे समय में उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, जब नौकरियां खत्म हो चुकी हैं और खर्च कम है. उन्होंने कहा कि ज्यादा रेगुलेशन्स के कारण उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि सरकार को उन कंपनियों के लिए निर्यात प्रोत्साहन पर ध्यान देना चाहिए जिनके पास वैश्विक खिलाड़ी बनने का पैमाना है.
देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल सरकार जीएसटी दरों में फेजवाइज कटौती पर विचार करने का आग्रह किया था.