जानकारी के मुताबिक जोहानसबर्ग समेत दक्षिण अफ्रीका के कई इलाकों में ईएफएफ (इकॉनोमिक्स फ्रीडम फाइटर्स) नाम का एक संगठन हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम की सुरक्षी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक मॉल में तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ और हंगामे को देखते हुए टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारी जोहानसबर्ग के साथ-साथ और भी कई शहरों में प्रदर्शन कर इस मल्टीनेशनल कंपनी के शोरूम पर हमला कर रहे हैं।
बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal