हर रिश्ते में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, लेकिन एक समझदार कपल अपनी लड़ाई को लंबा नहीं खीचता, अपनी पुरानी बातों को हमेशा लेकर नहीं बैठता. ऐसे में अगर आप भी उन कपल्स में से एक हो जो ज़रा-ज़रा सी बात पर बहस और झगड़ा करने लगते हैं तो आपको संभलने की जरूरत है. ऐसा कई बार होता है जब आप का पार्टनर कुछ ऐसी हरकतें करता है जो आपको पसंद नहीं आती हैं या जिनसे आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ऐसे में आप हर्ट हो सकते हैं, लेकिन अपने रिश्ते को लंबा चलाने के लिए आपको इन बातों को इग्नोर कर देना चाहिए. हालांकि कई बार ये मूड पर भी निर्भर करता है. जैसे आपका मूड अगर अच्छा है तो पार्टनर की बुरी बातों को भी आप इग्नोर कर देंगे. लेकिन अगर आपका मूड ठीक नहीं है तो आपको जरा सी बात बुरी लग सकती है. ऐसे में आपको लड़ाई-झगड़ा होने के बाद कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना जरूरी है.
झगड़े के बाद पार्टनर को माफ कर दें- लड़ाई-झगड़ा होने के बाद सबसे पहले आपको अपने पार्टनर माफ कर देना चाहिए. अगर आफ झगड़े के बाद उदास हैं तो इसकी वजह का पता लगाएं. आपको अपने साथी की कौन सी बात अच्छी नहीं लगती ये जानने की कोशिश करें. पता लगाने के बाद उस बात को अपने पार्टनर के साथ शेयर करें. एक दूसरे से बात करें और कभी भी बातों या झगड़े को अनसुलझा नहीं छोड़ें.
इगो को बीच में न लायें- कई बार लड़ाई-झगड़े में इगो सामने आ जाता है. दोनों पार्टनर ये सोचते हैं कि हम सही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आपको झगड़ा खत्म करना है तो अपनी गलतियों को मानना होगा. जरूरी नहीं है कि इसके लिए आप या आपका पार्टनर मांफी मांगे. झगड़े के बाद ये अहसास ही काफी है कि आप अपनी गलती मान रहे हैं और चीजों को नॉर्मल करना चाह रहे हैं. अगर आप दोनों ही एक दूसरे के मांफी मांगने का इंतजार कर रहे हैं तो इससे हालात और खराब हो जाएंगे. इसलिए आपको जिद छोड़कर आप खुद पहल करनी होगी.
अपनी जिम्मेदारी समझें- अगर झगड़े में आपकी वजह से बात आगे बढ़ी है तो उसे स्वीकार करें और बात को खत्म करें. आप ऐसा करके देखिए आपके इस व्यवहार से आपका पार्टनर खुद भी अपनी गलती समझकर मांफी मांग लेगा. अगर आपके रिश्ते पर इसकी आंच आ रही है तो माफी मांगना या किसी से सॉरी कहना गलत नहीं है. किसी भी रिश्ते को बचाने के लिए आपका व्यवहार बहुत बड़ी भूमिका निभाता है.
इमोशन सपोर्ट करें- अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है, तो वो आपसे इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद रखता है. ऐसे में अगर एक दूसरे को झगड़े के वक्त इमोशनली सपोर्ट नहीं करते तो इससे आप दोनों ही ज्यादा हर्ट होते हैं. आप जो उम्मीद कर रहे हैं जब वो पूरी नहीं होती तो आप मन ही मन इज्जत खो देते हैं. किसी भी रिश्ते में ज्यादातर महिलाएं ऐसा महसूस करती हैं और रिश्ता टूटने की ये सबसे बड़ी वजह बनता है. इसलिए आपको एक दूसरे के लिए इमोशनल सपोर्ट रखना बहुत जरूरी है.
चुप न रहें- कुछ लोग लड़ाई-झगड़े के बाद एक दूसरे से बातचीत करना बंद कर देते हैं. ये खामोशी रिश्ते में एक चट्टान की तरह काम करती है. जिसे तोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके रिश्तेमें में ऐसी परिस्थिति होती है तो आपको समझदारी से काम लेना चाहिए. घर के किसी बड़े को अपने रिश्ते के बारे में बताएं. अपनी खामोशी को तोड़ें और आपस में बातचीत करें. इससे आपकी लड़ाई जल्दी खत्म हो जाएगी. कभी भी चुप न रहें इससे कोई हल नहीं निकल सकता है.