शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं। घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा!
एक गांव में पति अपने दोस्त से : मैंने अपनी पत्नी को कॉल किया तो सामने से आवाज आई…
“आप जिसे कॉल कर रहे हैं वो आपकी पहुंच से बाहर है!”
कमाल है… इसको कैसे पता चल गया?
दो औरतों कि बेलन पर चर्चा…
दो औरतों कि बेलन पर चर्चा
बेलन भी एक विचित्र यंत्र है…
जिसमें रोटी गोल होती है और पति सीधा !! हा हा हा
दूल्हा (घूंघट उठाते हुए) :
क्या अब मैं चेहरा देख लूं?
Whatsapp Girl :
हां, लेकिन देख कर डिलीट कर देना याद से
पत्नी शरमाते हुए बोली- क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ। पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया। वापस आया तो पत्नी ने पूछा- कहां गए थे।
पति बोला- प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली- कुछ असर पड़ा या नहीं।
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली- क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए)- नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ…
पप्पू – बताते हैं, बताते हैं…
पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था।
पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है?
पप्पू – बताते हैं,
पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है इसमें?
पप्पू – बताते हैं, बताते हैं।
पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,
बम की जांच कमेटी बुलाई गई…
जैसे ही बैग को खोला,
हवलदार – साहब इसमें तो बतासे हैं,
पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं, तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा?
पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था, ती इतमें बताते हैं बताते हैं।
पुलिसवाला बेहोश।
‘तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?’
पति (पत्नी से)- ‘आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।’
पत्नी- ‘तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?’
पति- ‘तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।’
आज का ज्ञान-
मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिन्हें ग्राउंड फ्लोर
नहीं मिलता…
बॉयफ्रेंड- चल पगली… कुछ भी हो…. मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा…
लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई,
दूसरे दिन..
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।
बॉयफ्रेंड- चल पगली… कुछ भी हो…. मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं…
बड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
“एडमिन” का हिंदी नाम मिला –
“झुंड नियंत्रक”
और “सेल्फी” का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
“खुद्खेचू”
“Whats app” का हिंदी शब्द
“जन धन निशुल्क गपशप योजना”