अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे कई बार भोजन की शक्ल को देखकर ही उसे नहीं खाते हैं। ऐसे में जरूरत हैं कि आप उसे कुछ क्रिएटिव तरीके से पेश करें ताकि वे उसकी तरह आकर्षित हो। इसलिए आज हम आपके लिए ‘जोकर सैंडविच’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहद आसान हैं और भोजन को क्रिएटिव लुक देगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
– 4 चम्मच मेयोनीज
– 4 चम्मच ग्रेटेड पनीर
– 2 चम्मच ग्रेटेड पत्तागोभी
– 2 चम्मच ग्रेटेड गाजर
– 4 चम्मच ब्रोकली
– 2 बर्गर|
– 4 स्लाइस गाजर
– 4-5 ऑलिव
– 4-5 ग्लेज्ड चेरी
– 1/4 बाउल ट्राईकलर शिमला मिर्च
– नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
– जोकर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले मेयोनीज और पनीर के मिश्रण में ग्रेटेड गाजर डालें।
– अब इसमें ग्रेटेड पत्तागोभी, नमक और ब्रोकली डालकर अच्छे से मिक्स करें।
– फ्राइड बर्गर बन की गोल, तिकोने और आधे टुकड़ों पर तैयार स्प्रेडिंग रखकर अच्छे से फैलाएं।
– गाजर और ऑलिव से आंखें बनाएं।
– ग्लेज्ड चेरी से कान, ब्रोकली से बाल और लाल मिर्च से लिप्स बनाएं।
– ट्राईकलर शिमला मिर्च से कैप को फिल करें।
– ऊपर चेरी लगाएं। तैयार है जोकर सैंडविच।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal