बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन आजकल अपने बयानों से लेकर अपने लुक्स तक के लिए मशहूर हैं। जैस्मिन अपने काम से सभी के दिलों में बसी हैं, वहीँ उनका नाम अली संग जुड़ा है। जी दरअसल वह अली गोनी को डेट कर रहीं हैं। अब हाल ही में जैस्मिन को मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। वहीँ इस दौरान जैस्मिन ने मास्क हटाकर मीडिया को पोज दिए। वहीँ जैस्मिन को देख वहां मौजूद एक शख्स ने कमेंट किया और कहा, ‘जैस्मिन भसीन सबसे हसीन’।
इसी के साथ मीडिया वालों ने जैस्मिन से राज कुंद्रा केस के बारे में भी पूछा। इस पर जैस्मिन ने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो सिर्फ न्यूज देखकर किसी को जज करे। पुलिस एक्शन ले रही है, जो कुछ भी होगा, सच सामने आ जाएगा।’ वहीँ इसके बाद जैस्मिन भसीन बात करते-करते अपनी कार में जाकर बैठ गईं। इसी बीच एक शख्स ने कहा- ‘जैस्मिन अली भाई को मेरी तरफ से हाय बोलना।’ इस पर जैस्मिन ने कहा- ‘हां बिल्कुल! सर और कोई ऑर्डर।’
View this post on Instagram
आप सभी को बता दें कि इन दिनों जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले ही कपल कश्मीर से लौटा है। दोनों आए दिन साथ नजर आते हैं और दोनों ने अपने दोस्तों राहुल और दिशा की शादी में भी धूम मचाई थी। वैसे जैस्मिन भसीन पहली बार साल 2015 में उस वक्त चर्चा में आईं, जब उन्होंने टीवी पर ‘टशन-ए-इश्क’ से डेब्यू किया। इस शो में ‘ट्विंकल तनेजा’ के रोल में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया और इस शो के बाद वह एक से बढ़कर एक शो में नजर आईं और फैंस का दिल जीत लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal