लखनऊ, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के सामने संचालित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर दो दुकानें सील कर दी। चार दुकानों से देसी व अंग्रेजी शराब के नमूने लिए गए। जांच में दोषी मिलने पर इन पर भी कार्रवाई तय है।
रेलवे स्टेशन के सामने बीयर की दुकान पर नामित सेल्समैन की जगह दूसरा व्यक्ति सेल करता मिला। सेल इंट्री भी 17 नवंबर के बाद से नहीं की गई थी। इस कारण दुकान सील कर दी गई। उसके ठीक बगल अंग्रेजी शराब की दुकान में बिना बीच का पानी मिला उसे भी सील कर दिया गया। इन दोनों दुकानों के बगल में मॉडल शॉप और ठेका देसी शराब से भी मदिरा के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम पूरे जिले में शराब की दुकानों में छापेमारी कर रही है। जहां भी अनियमितता मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि शराब पीने के बाद प्रयागराज में कई लोगों की मौत हो गई है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। इसी क्रम में शनिवार को सन्युक्त रूप से छापेमारी की गई।