बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है, पर मुख्यमंत्री वहीं हैं. जी, बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली है और जेडीयू से अपना नाता तोड़ लिया है. नीतीश और सुशील मोदी ने गुरुवार सुबह 10 राजभवन में शपथ ली. बुधवार रात को शुरू हुए इस सियासी ड्रामे के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से अपनी राय रख रहे थे.
नीतीश कुमार के बीजेपी के समर्थन के साथ सरकार बनाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. गुरुवार को रांची में चारा घोटाले की सुनवाई के लिए रांची आए लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमको धोखा दिया है. हम राज्य में सबसे बड़ी पार्टी थे, हमें पहले सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए था. इसके खिलाफ हम लोग सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे. लालू यादव ने नीतीश कुमार पर कई हमले किए.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमा र ने 6वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके नए सहयोगी बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसी के साथ बिहार में नए गठबंधन की शुरुआत हो गई है. अन्य मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण 28 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है.
बता दें कि बुधवार शाम को सियासी ड्रामे का अंत कुछ ऐसा ही हुआ कि बिहार की राजनीति में सबकुछ बदल गया. सत्ता पर विराजमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इस्तीफा दे दिया. लेकिन कुछ ही घंटों बाद बीजेपी के समर्थन से उनकी सत्ता में वापसी भी तय हो गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal