CBSE की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब छात्रों और उनके अभिभावक, दोनों को रिजल्ट का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि नतीजे मई के तीसरे हफ्ते में आ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10वीं औ 12वीं के नतीजे 13 मई से 17 मई के बीच जारी किए जाएंगे. पहले 12वीं के नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है और बाद में 10वीं के नतीजे घोषित होंगे. हालांकि, अभी तक तारीख को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. 2018 में CBSE 10वीं बोर्ड के नतीजे 31 मई को घोषित किया गया था.
2019 में CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई. आखिरी परीक्षा 29 मार्च को हुई थी. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू हुई और आखिरी परीक्षा 3 अप्रैल को थी. 2019 में 18.19 लाख छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए. करीब 13 लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए हैं. कुल 3114821 परीक्षार्थी इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए थे. इनमें से 1819077 छात्र और 1295754 छात्राएं हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
1. रिजल्ट चेक करने के लिए http://cbse.examresults.net/ या http://cbseresults.nic.in/cbseresults_cms/Public/Home.aspx लिंक पर क्लिक करें.
2. यहां एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरना है. यहां आपसे रिजस्ट्रेशन नंबर समेत कई अन्य जानकारी मांगी जाती है.
3. सारी जानकारी भरने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा. रिजल्ट को आगे के लिए डाउनलोड कर लें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal