जापानी बचावकर्मियों ने एक दुर्घटनाग्रस्त सैन्य हेलीकॉप्टर के मलबे को ढूंढ निकाला और उसमें सवार 10 लोगों में से पांच के शव बरामद किए। इसकी जानकारी रविवार को क्योडो न्यूजवायर ने दी। इस दौरान फ्लाइट में एक वरिष्ठ ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल युइची सकामोटो भी शामिल थे।
![](https://thenewscollection.com/wp-content/uploads/2023/04/ol-24.jpg)
जापानी बचावकर्मियों ने एक दुर्घटनाग्रस्त सैन्य हेलीकॉप्टर के मलबे को ढूंढ निकाला और उसमें सवार 10 लोगों में से पांच के शव बरामद किए। इसकी जानकारी रविवार को क्योडो न्यूजवायर ने दी।
विमान 6 अप्रैल को जापान के ओकिनावा प्रान्त के हिस्से मियाको द्वीप के पास समुद्र के ऊपर उड़ते समय रडार से गायब हो गया था।
उड़ान में शामिल लोगों में एक वरिष्ठ ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल युइची सकामोटो भी शामिल थे।