चीन का स्टूडेंट उस समय चौंक उठा, जब टमाटर के अंदर से स्ट्राबेरी जैसी एक चीज निकली। स्टूडेंट ने डर के मारे इसे चखने की कोशिश भी नहीं की। उसने इसकी फोटोज सोशल मीडिया में शेयर कर दी और यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई।
यह हैरतअंगेज वाकया शेनयांग प्रोविंग की जियाओवेन यूनिवर्सिटी के वांग नाम के स्टूडेंट के साथ हुआ। इस बारे में वांग ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही सुपरमार्केट से टमाटर खरीदे थे। हॉस्टल में वांग ने टमाटर खाया तो उसके दांतों से स्ट्राबेरी जैसी यह चीज टकराई। यह देखकर वांग चौंक उठा और उसने इसके बाद चाकू से टमाटर काटकर देखा। टमाटर के अंदर एक साबूत स्ट्राबेरी जैसी चीज थी, जो टमाटर से ही जुड़ी हुई थी। इसके बाद वांग ने दूसरे टमाटर भी काटे, लेकिन वे नॉर्मल थे। जब यूनिवर्सिटी की लैब में टमाटर की जांच की गई तो पता चला कि यह स्ट्राबेरी नहीं थी।
इससे अंदाजा लगाया गया कि यह टमाटर का ट्यूमर था, जिसका आकार स्ट्राबेरी जैसा था। हालांकि वांग के साथ होने वाली यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अमेरिका में भी डीन विल्सन नाम के एक व्यक्ति को ऐसा ही टमाटर मिला था।