भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो खाना खाने के बाद पान खाना पसंद करते हैं. कई लोग अपनी सांसो में सुगंध पैदा करने के लिए पान खाते हैं तो कई इसे माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि पान सेक्स लाइफ के लिए भी काफी लाभदायक होता है. आपको बता दें कि पान खाने से सेक्स लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है.
पान को बनाते समय जिस सुपारी का उपयोग किया जाता है, वह कामोत्तेजित होती है. इसिलए पुराने ज़माने में रात को पति को पान खिलाया जाता था. आज भी सुहागरात से पहले दूल्हे को पान खिलाया जाता है, ताकि ग्रैंड फिनाले में उसका परफॉरमेंस बेहतर हो. आपको बता दें कि पान बनाते समय जब पान में कत्था, सुपारी, चुना, लौंग और गुलकंद डाला जाता है, तब यह सभी चीज़ें किसी न किसी तरीके से शरीर को फायदा पहुँचाती हैं.
इन सभी के सेवन से पाचन शक्ति बढ़ती है और मनुष्य की कामोत्तेजना में भी बढ़ोतरी होती है. सुपारी के सेवन से व्यक्ति की प्रजनन क्षमता भी बढ़ती है. बाते करें गुलकंद की तो यह शरीर की थकान को दूर करता है और शरीर में एनर्जी लेवल को भी बढ़ा देता है. बताया जाता है गुलकंद के सेवन से दिमाग में भी तरावट आती है और दिमाग को ठंडक मिलती है. इसीलिए पान का सेवन हर तरह से बेहतर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal