मौजूदा वक़्त में पढ़ाई के पश्चात् सभी विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. सभी सरकारी संस्थानों, बैंकिंग एवं पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को भी निचले स्तर से लेकर प्रशासनिक स्तर के पदों के लिए ग्रेजुएट्स की आवश्यकता होती है. मगर उनकी डिग्री फुल टाइम एवं यूजीसी अथवा अन्य किसी सरकारी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए.
सरकारी नौकरियों के लिए बेस्ट डिग्री कोर्सेज:-
1- बैचलर डिग्री- आर्ट्स, कॉमर्स, एवं साइंस स्ट्रीम में बैचलर डिग्री जैसे बीए (BA), बीकॉम (B.Com), बीएससी (B.Sc) आदि.
2- बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed)
3- बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग (B.E/ B.Tech)
ग्रेजुएशन के बाद ये हैं सरकारी नौकरी के शानदार विकल्प:-
1- राज्य सरकार तथा अन्य सरकारी संस्थाएं: असिस्टेंट्स, क्लर्क, ऑफिसर्स, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर.
2- केंद्र सरकार: SSC के साथ ग्रेजुएट लेवल के पद, यूनियन डिपार्टमेंटल सर्विसेज, एसएससी स्टेनो, एसीसी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, UPSC तथा सिविल सर्विसेज) आदि.
3- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक: क्लेरिकल कैडर, प्रोबेशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनीज, केशियर, जूनियर लेवल अधिकारी आदि.
4- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां: असिस्टेंट्स, एग्जीक्यूटिव ट्रेनीज, जूनियर सुपरवाइजर, जूनियर तथा मिडिल लेवल के मैनेजमेंट पद, ऑफिसर्स एवं नॉन टेक्निकल पदों पर
5- सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी: टीचर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, एमटीएस, फैकल्टी तथा नॉन टीचिंग पदों पर.
नए ग्रेजुएट्स ऐसे तलाशे सरकारी नौकरी:-
तमाम स्ट्रीम में नए ग्रेजुएट्स को सरकारी नौकरी के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की ऑफिशियल पोर्टल्स पर नौकरी और करियर सेक्शन पर वक़्त-वक़्त पर विजिट करना चाहिए. साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों, सरकारी कंपनियों, बैंकों, शिक्षण संस्थानों तथा सरकारी नौकरी संबंधी अन्य पोर्टल पर निरंतर विजिट करना चाहिए.