इन दिनों इंटरनेट पर एक कार की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते है एक लग्जीरियस कार स्विमिंग पूल में डूबी हुई नजर आ रही है. कार को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि ये कितने अलग अंदाज़ में पार्क की गई है. अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि ये कार आखिरकर पानी के अंदर क्यों पार्क की गई है? तो चलिए हम आपको बता ही देते है. दरअसल एक महिला अपनी कार का हैंड ब्रेक लगाना भूल गई जिसके बाद उसकी कार स्विमिंग पूल में जा पहुंची.
दरअसल ये महिला अपने पति और बच्चों के साथ शॉपिंग के लिए जा रही थी तभी अचानक से उसे याद आया कि वो अपना पर्स तो घर में ही भूल गई. इसके बाद महिला कार को ऐसे ही छोड़कर पर्स लेने चली गई. जब उसने बाहर आकर देखा तो वो हैरान हो गई. उस महिला की कार स्विमिंग पूल के अंदर पड़ी थी. खास बात तो ये है कि इस कार में महिला का पति और उनके बच्चे भी थे. महिला ने तुरंत पुलिस को सुचना दी इसके बाद पुलिस ने आकर इस कार को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला. सोशल मीडिया पर इस कार की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल ही रही हैं.