भोपाल। कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले में चोरी का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि चार इमली स्थित सरकारी बंगले में चोर घुस गए और जेवरात और नगदी चोरी करके ले गए हैं।
जयवर्धन सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं। जयवर्धन सिंह अभी कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं इसलिए उन्हें इमली नाके पर सरकारी बंगला मिला हुआ है। जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले में हुई चोरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को भी पकड़ लिया है, जिससे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। हबीबगंज थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध चोरों से अभी पूछताछ की जा रही है।
दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सवाल उठाए हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई भोपाल पुलिस से क्या उम्मीद करें?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal