नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले कई घंटों से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अभी भी वहां एक से दो आतंकियों के इलाके में छुपे होने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
पूरा मामला नौगाम वागूरा इलाके की है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को यहां दो से तीन आतंकियों छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है।
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मंगलवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि दो आतंकवादी घटनास्थल पर अभी भी फंसे हुए हैं।