कभी -कभी लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो दर्शकों के साथ-साथ स्टूडियो में मौजूद एंकर्स को भी हंसने पर मजबूर कर देती हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है ग्रीस में, जहां एक रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था, परन्तु अचानक उसके पीछे एक सुअर पड़ गया। रिपोर्टर उस सुअर से पीछा छुड़ाने के लिए इधर से उधर चक्कर काटता रहा, पर उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा और रिपोर्टर को पीछे से धक्का देता रहा और रिपोर्टर के पीछे पड़ा रहा|

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान का यह नजारा ऐसा था, जिसे देखकर स्टूडियो में मौजूद एंकर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिपोर्टर कैमरे के सामने कहता नजर आया है कि ‘हमारे साथ ऐसी समस्या हो गई है। यहां एक सुअर है जो हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा है। मैं एक जगह खड़ा नहीं हो पा रहा हूं, क्योंकि यह मुझे काट रहा है।’
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल होता नजर आ रहा है। यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं। 26 नवंबर को ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कई लोगों ने इसपर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं और काफी लाइक्स भी मिल रहे हैं|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal